
सूदखोरी ने ली परिवार की जान : पत्नी, मासूम बेटे-बेटी की गला रेत हत्या की, फिर फंदे से लटका युवक





जयपुर। राजधानी जयपुर में सूदखोरी से परेशान हो एक युवक ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे-बेटी की गला रेत हत्या कर और फिर खुद ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला, जब मकान मालिक की पत्नी पालतू पशुओं को संभालने पहुंची। सूचना पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी में एक कॉपी में सुसाइड नोट लिखा मिला, जिसमें सूदखोरी से परेशान होकर यह कदम उठाना बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि मूलत: सवाईमाधोपुर के खैराद हाल बुनकर कॉलोनी निवासी गिर्राज राणा ने गुरुवार को पत्नी शिमला चार वर्षीय बेटी अनुष्का और दो वर्षीय बेटे कानू की गला रेत हत्या कर दी और फिर खुद ने छत के कड़े से रस्सी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले छत के कड़े में लगे पंखे को खोलकर हटा दिया। मृतक सब्जी का ठेला लगाता था। जिसके चलते उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी है। मामले की जांच की जा रही है।
पत्नी की गोदी में ही रेत दिया बेटे का गला
पुलिस ने एफएसएल और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों से घटना स्थल का मुआयना करवाया। कमरे में फर्श पर शिमला का शव पड़ा था और उसके हाथ पर बेटे कानू का शव था। जबकि बेटी का शव मां के सिर के पास था। इससे आशंका जताई गई कि शिमला की गोदी में कानू था। बच्चों की हत्या करने पर पत्नी विरोध करती। इससे बेटे को गोदी में लेकर बैठी पत्नी की सबसे पहले गला रेतकर हत्या की, इसके बाद शिमला के हाथ में जकड़े हुए बेटे और फिर बेटी का गला रेत हत्या की। अंत में गिर्राज खुद पंखे से लटक गया।


