अचानक क्यों उलझे रामनिवास कूकणा व विजयपाल बेनीवाल ? , पढ़ें पूरी ख़बर

अचानक क्यों उलझे रामनिवास कूकणा व विजयपाल बेनीवाल ? , पढ़ें पूरी ख़बर

– छात्र नेताओं की किस्तम मत पेटियों में बंद, कल होगी मतगणना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में आज छात्रसंघ चुनाव 2019-20 छुटछुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हुआ । डूंगर महाविद्यालय में 10 हजार 354 मतों में से 4961, एमजीएसयू 754, एम.एस.कॉलेज 1552, विधि कॉलेज 317, रामपुरिया कॉलेज 581, जैन कन्या 656, जैन पीजी 401, संस्कृत कॉलेज 73, बोथरा कॉलेज 211, बेसिक कॉलेज 348, बिन्नाणी कॉलेज 533, वेटरनरी कॉलेज 1206, कृषि विवि 425 वोट पड़े। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुआ। हालांकि डूंगर महाविद्यालय में छात्र नेता व समर्थक आमने-सामने जरूर हुए। बताया जा रहा है कि फर्जी मतदान को लेकर रामनिवास कूकणा व विजयपाल बेनीवाल आपस में उलझ गये। देखते ही देखते मामला गरमा गया। मामला बढ़ते देख पुलिसकर्मी दौड़ते हुए पहुंचे और रामनिवास व विजयपाल दोनों को समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। वहीं बेसिक महाविद्यालय में भी दोनों प्रत्याशियों के समर्थक फर्जी मतदान को लेकर उलझ गये। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए तितर-बितर किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |