Gold Silver

बीकानेर के गायक विशाल राव का गाना सूरमा होगा 8 को रिलीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। वीर प्रसूता राजस्थान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और शूर वीरो पर फिल्माया और गाया गया, वीर-रस से ओतप्रोत गाना सूरमा शुक्रवार 8 जनवरी को नाना प्रोडक्शन बैनर तले रिलीज होगा। जिसे के एस रिकाड्र्स के यूट्यूब चैनल पर भी उसी दिन लॉन्च किया जाएगा। गाने का संगीत दिया है कपिल जांगिड़ ने और गाने का लेखन और निर्देशन केम्मी राजपूत ने किया है । इस जोश भरे गाने को बीकानेर के विशाल राव ने अपनी ओजस्वी आवाज में गाया है और गाने के फिल्मांकन और संपादन का कार्य सिद्धार्थ गहलोत ने किया है ।इसे एक नए अंदाज में पेश किया गया है जो दर्शकों को बहुत भाएगा। निर्माता महेश सिंह पुरोहित.. ने बताया है कि पिछले कुछ समय में स्थानीय कलाकारों ने राजस्थान के ऐतिहासिक पात्रों के शौर्य और वीरता के गानों को जीवटता के साथ परदे पर प्रदर्शित किया है और ऐसे गानों से युवाओं को प्रेरणा और आने वाली पीढ़ी को नवसंचार की अनुभूति होती है । आज की पीढ़ी को गौरवशाली राजस्थान के वैभव से अवगत कराने और अपनी मिट्टी से प्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से इस गाने को बनाया गया।

Join Whatsapp 26