Gold Silver

अज्ञात जानवर ने चक 13 बीएलडी गंगाजली की ढाणियों में 20 से ज्यादा भेड़ों को मारा 

खुलासा न्यूज बीकानेर। पूगल तहसील के चक 13 बीएलडी गंगाजली में अज्ञात जानवर ने किसान बच्चु खा पुत्र गुलशेर खा की 10 भेड़ व हाजी मोहम्मद बक्स की 12 भेड़ को मार दिया साथ ही गायों व अन्य किसानों की पालतु जानवरों को नुकसान पहुंचाया है यह जानवर करीब दो दिन पुर्व जानवरों को नुक्सान पहुंचाया था प्रशासन व वन विभाग को अवगत करवाने के बाद भी प्रशासन नहीं जागा आज किसानों ने भाजपा जिला देवीलाल मेघवाल को अवगत करवाया जिसमें मेघवाल ने जिला प्रशासन व उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया व मांग कि काश्तकारों हुए नुकसान का प्रशासन द्वारा आकलन कर मुआवजा दिया जावे जिससे गरीब किसानों को राहत मिल सके नहीं तो किसानों को लेकर धरना दिया जायेगा।

Join Whatsapp 26