Gold Silver

सामाजिक चेतना के अग्रदूत है चेंतन्यदेव शर्मा-कामिनी भोजक मैया

खुलासा न्यूज बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आज वरिष्ठ अध्यापक और भारत के ख्यातनाम कवि वृन्द के वंशज 92 वर्षीय श्री चैतन्यदेव शर्मा का उनके निवास स्थान पर शतायु सम्मान किया वरिष्ठ अध्यापक का सम्मान करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि शिक्षक देश की सुखद दिशा और दशा तय करने हेतु अपने ज्ञान से पीढ़ी को तैयार करता है और श्री चैतन्यदेव जी खुद भारत के ख्यातनाम कवि वृन्द के वंशज है जिनका परिवार अनादिकाल से भारत मे जागृति का संचार कर रहा है कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि श्री चैतन्यदेव मूल रूप से आज भी अपने लेखन के माध्यम से चेतना जागृत करने का कार्य कर रहे है उनका सम्मान ज्ञान के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करना है
सचिव आर.के.शर्मा ने कहा कि चेंतन्यदेव शर्मा ने अपने जीवनकाल में शिक्षा का प्रचार करते हुए संस्कारो से परिवारों को सींचने का कार्य किया है
वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक,सत्यदेव शर्मा, पूर्व कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक अशोक कुवेरा, शरद शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा विधामती वंदना,अक्षय शर्मा, खुश भौजक, नितिन वत्सस आदि मौजूद थे

Join Whatsapp 26