Gold Silver

घर में चोरी करते युवक को चाकू सहित पकड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी करने की नियत से घुसे दो लड़कों में से एक को पड़ौसी ने पकड़ लिया। उनि आनन्द मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार महावीर सिंह पुत्र मोमनराम निवासी डाबडा हाल किराएदार मकान 52/2 डिंफेस कॉलोनी उदासर रोड़ ने बताया कि मेरा मकान कई दिन से बंद था जिसकी देखभाल मेरे पड़ौसी करता है उन्होंने फोन पर बताया कि आपके घर में दो लड़के चोरी की नियत से घुसे गये और घर के ताले तोड़ दिये है। लेकिन उसमे से एक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने लड़के को पकड़ लिया जिसका नाम सुनिल कुमार उर्फ फोजी पुत्र रोशनलाल तहसील थानेसर थाना जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला बताया है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 454, 380 भादस व 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आनन्द मिश्रा उनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26