
पिता की मौत के बाद विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर करवाया दहेज का मामला दर्ज







खुलासा न्यूज बीकानेर। पिता की मौत के एक माह बाद गंगाशहर निवासी विवाहिता ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आरोपियों को पिता की मौत का भी जिम्मेदार ठहराया है। मामले में महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति आशीष सोलंकी, उसके पिता जगदीश सोलंकी सहित सात जनो के खिलाफ धारा 498ए, 406, 323 व 304 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।बताया जा रहा है कि 27 नवंबर को परिवादिया का अपने ससुराल वालों से घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ। तब परिवादिया का पिता इंद्रा चौक निवासी सुरेंद्र गहलोत अपनी बेटी प्रियंका के ससुराल गया। जहां विवाद के बीच सुरेंद्र को दिल का दौरा पड़ा, जिसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतक पहले से दिल का मरीज़ था तथा उसके बाईपास सर्जरी भी हो रखी थी। परिवादिया का आरोप है कि उसका पति व ससुराल वाले शादी से लेकर अबतक लगातार पैसों की मांग करते आए हैं। दहेज की मांग को लेकर वे उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। वहीं घटना वाली रात जब उसके पिता उसके ससुराल आए तब ससुराल वालों ने उनके सामने परिवादिया को पीटा। ये जानते हुए कि उसके पिता दिल के मरीज हैं वह उसके साथ मारपीट करते रहे, इसी वजह से उसके पिता की मौत हो गई।


