कबड्डी में भीखनेरा बनी चैंपियन, देखें वीडियो

कबड्डी में भीखनेरा बनी चैंपियन, देखें वीडियो

बीकानेर। भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में छात्रा कबड्डी में भीखनेरां की बालिकाएं व वॉलीबाल में शिव क्लब लूणकरणसर की टीमें विजेता रही। पारितोषिक वितरण समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को तराशने व प्रोत्साहन के लिए उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है तथा खेल संसाधन बढऩे से ग्रामीण अंचल की तस्वीर को बदला जा सकता है। प्रधान गोविन्दराम गोदारा, कृषि वैज्ञानिक रणजीत सिंह गोदारा नेे खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

छात्राओं का कबड्डी खेल आकर्षण
दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग कबड्डी आकर्षण रही तथा फाइनल मुकाबले में भीखनेरां बी टीम ने भीखनेरा ए की टीम को 59- 58 के रोमांचक मुकाबले से हराकर ट्रॉफी जीती। वही वॉलीबाल में शिव क्लब लूणकरणसर ने मनाफरसर को हराया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |