अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

जयपुर। देश के उत्तरी भाग में बर्फबारी जारी है। जिसका असर प्रदेश में भी नजर आ रहा है। प्रदेश में दो दिन से कई इलाकों में ओले गिर रहे हैं तो हल्की बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार से आगामी चार दिन तक प्रदेश के 20 जिलों घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली में घने कोहरे का यलो अलर्ट दिया है। इस दौरान यहां विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है। जिससे वाहन चलाते समय परेशानी आ सकती है। इसके साथ ही एयरपोट्र्स पर दृश्यता कम होने के लिए विमान लैडिंग और टेक ऑफ में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे पूर्व मंगलवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बूंदाबांदी हुई ओले गिरे ओर लगातार घना कोहरा छाया रहा। जयपुर में बूंदाबांदी, अलवर में दो मिमी, पिलानी में 3.2 मिमी, सीकर में 3 मिमी और चूरू में 5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। बरसात के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन सर्दी का असर फिर भी महसूस किया गया।
रबी की फसल को होगा फायदा
कृषि विशेषज्ञों की माने तो दो दिन से हो रही मावठ का फायदा रबी की फसल को मिलेगा। इससे फसल में वृद्धि होगी और आने वाले समय में फसल पर पाले की संभावना कम होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |