
सीआई से आरपीएस बने पुलिस अधिकारियों के तबादले







खुलासा न्यूज बीकानेर। बीती रात से पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया हैं। इसी कड़ी में पुलिस निरीक्षक (सीआई) से उप पुलिस अधीक्षक (आरपीएस) बने पुलिस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इस सम्बंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अनिल पालीवाल ने आदेश जारी किए है। पालीवाल ने आदेश जारी करते हुए 59 अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया हैं। इसी कड़ी में बीकानेर के महाजन थाने में तैनात ईश्वर सिंह को जयपुर ग्रामीण,निकेत कुमार पारीक को श्रीगंगानगर से तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर,ओम प्रकाश गोदारा आबकारी विभाग से 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर,धर्मचंद विश्रोई को कोटगेट थाने से अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर,सुशील कुमार को 10वीं बटालियन बीकानेर से सीकर,अनिल कुमार को पीएमडीएस से 10वीं बटालियन भेजा गया हैं।

