बीकानेर- बदला मौसम का मिजाज, शहर में छाया कोहरा ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी

बीकानेर- बदला मौसम का मिजाज, शहर में छाया कोहरा ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी

बीकानेर। नए साल के आगाज से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है और लगातार कोहरा गिर रहा है। बीकानेर में भी मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई जिससे सर्दी और बढ़ गयी। जानकारी के अनुसार नोखा, नापासर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम सर्द हो गया। सर्दी बढ़ने के साथ ही सड़कों पर लोगों का आवागमन कम ही रहा।

सीकर व धोद क्षेत्र के दर्जनों गांवों में ओले गिरे, श्रीमाधोपुर में सबसे ज्यादा 15 एमएम बारिश

जिलेभर में चक्रवाती हवाओं के साथ ओलावृष्टि व बारिश हुई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, तीन साल बाद जनवरी के पहले सप्ताह में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इससे पहले 2017 में जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश के साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई थी। बारिश से जहां फसलों में फायदा होगा। वहीं ओलावृष्टि से कई इलाकों में सब्जी, प्याज सहित अन्य फसल को भारी नुकसान हुआ। ओलावृष्टि से खेतों में सफेद चादर बिछ गई। वही नागौर के भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |