Gold Silver

कर्मचारी हितों के लिये सदैव अग्रणी रहे जोशी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पीडब्लूडी एम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष रामप्रकाश जोशी की सेवानिवृति पर यूनियन की ओर सम्मान समारोह रखा गया। यूनियन के महामंत्री नागेश स्वामी के अनुसार कार्यक्रम में जोशी को शॉल साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने जोशी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जोशी ने सदैव ही कर्मचारी हितों की लड़ाई लड़ी। उन्होनें न्योचित मांगों को विभाग व सरकारों के सामने रखकर मजबूती से पैरवी की। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सुनील कलाणी,ईजी रामेश्वर चौधरी,ईजी गणेशाराम,ईजीदीपचंद अरोड़ा,नगर विकास न्यास के एक्सईएन राजीव गुप्ता,ईजी जगत सिंह,अनिता फ्लोरेन्स,वाई के सिंहकर्मचारी नेता बनवारी शर्मा,शिवचंद तिवाड़ी,सतीश,हुकम सिंह,संतोष शर्मा,,सुशील भादाणी,एईएन पी के शर्मा सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26