रीट पर सरकार का अहम निर्णय : बीएड. डिग्रीधारी नहीं दे सकेंगे लेवल-1 का एग्जाम

रीट पर सरकार का अहम निर्णय : बीएड. डिग्रीधारी नहीं दे सकेंगे लेवल-1 का एग्जाम

जयपुर। रीट भर्ती परीक्षा मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ा निर्णय किया हैं। इस परीक्षा के लेवल-1रीट में बीएड डिग्रीधारी बैठ नहीं सकेंगे। साथ ही सरकार ने 11 जनवरी से रीट भर्ती के लिए आवेदन भरने का फैसला किया हैं, जिसको लेकर आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज विज्ञप्ति भी जारी कर सकता हैं।शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्रश्वश्वञ्ज लेवल-1ह्यह्ल में केवल  वाले ही एग्जाम दे सकेंगे। इसमें क्चद्गस्र. डिग्रीधारी एग्जाम नहीं दे सकेंगे। सरकार के इस निर्णय से  वालों को बड़ी राहत मिली हैं। पिछले कई दिनों से इसको लेकर आंदोलनरत भी थे, जिसका उन्हेंफायदा मिला हैं।
आपको बता दें कि रीट एग्जाम करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 अप्रैल की तिथि की घोषणा की हैं। इस एग्जाम के बाद राज्य सरकार प्रदेश में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगेगी। इस भर्ती में क्रश्वश्वञ्ज में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही नौकरी दी जाएगी।
11 जनवरी से 4 फरवरी तक भरे जाएंगे आवेदन
डोटसरा ने बताया कि रीट भर्ती के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे, जो 4 फरवरी तक भरे जाने का प्रस्ताव हैं। 8 फरवरी तक चालान जमा करवाने की प्रक्रिया होगी। हालांकि उन्होने कहा कि सरकार की ओर से ये प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजा जाएगा, बोर्ड अपनी सुविधा अनुसार इस कार्यक्रम में संशोधन भी कर सकती हैं।
अकेडमी नंबरों का वेटेज किया कमइस बार क्रश्वश्वञ्ज परीक्षा में राजस्थान के अभ्यर्थियों को लाभ देने के लिए राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञानके प्रश्न ज्यादा आएंगे। इसके अलावा सरकार ने इस बार रीट के प्राप्तांक (स्कोर) को 90 प्रतिशत तक वेटेजदेने का भी अहम निर्णय किया हैं। जबकि एकेडमिक एज्यूकेशन (बीए, बीकॉम, बीएससी या अन्य स्नातकडिग्री) में प्राप्त अंकों का वेटेज10 प्रतिशत ही मिलेगा। अभी तक रीट परीक्षा के बाद थर्ड ग्रेट टीचर भर्ती में70/30 का वेटेज दिया जाता हैं। इसके तहत रीट के प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत वेटेज और एकेडमिक एज्यूकेशन में प्राप्त अंकों का 30 प्रतिशत वेटेज देते हुए मैरिट लिस्ट जारी की जाती हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |