Gold Silver

शहर के इस कोचिंंग संचालक को बदनाम करने की धमकी देकर रुपये ठग लिये

ग्वालियर। कोचिंग संचालक को बदनाम कर उससे शतिर ब्लेकमेलर ने 15 हजार रू ऐंठ लिए। ठगी का सिलसिला नहीं थमा तो कोचिंग संचालक ने बदनामी का डर छोडा और पुलिस के सामने पहुंच गया।  सारा माजरा बताया तो पुलिस भी सकते में आ गई। पीडिता का कहना था कि उसके साथ ठग ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की फिर उसके साथ दुष्कृत्य किया। उसके फोटो,वीडियो बनाए हैं। उन्हें ही वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठ रहा है। ठग असली पहचान भी छिपाए था उसके सोशल मीडिया एकाउंट की पहचान में उसका असली नाम और पता सामने आया है। बहोडापुर में रहने वाला कोचिंग संवालक 24 साल ने पुलिस को बताया उसके साथ ठग समीर खान ने साजिश लॉकडाउन के दौरान रची। तब स्कूल कॉलेज की तरह कोचिंग भी बंद थी। उस दौरान समीर ने सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की। दोनो ंचेटिंग करते रहे। इस हवाले से समीर उससे मुलाकात करने कोचिंग में पहुंचा। वहां कोई नहीं था तो समीर ने जबरिया अनैतिक संबंध बनाए। उसके साथ दुष्कृत्य किया। फिर कुछ दिन बाद दोस्ती का हवाला देकर उससे 15 हजार रू उधार लिए।तकादा दिया किया तो धमकाया पीडित ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन तो चुप रहा फिर उधारी रकम वापस मांगी तो समीर ने लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने की कहानी सुनाकर टरकाया। दोबारा तकादा किया तो बदनाम करने की धमकी का सिलसिला शुरू हुआ। समीर ने फोन कर धमकी दी कि उसे पैसे मांगे तो जो फोटो वीडियो बनाए हैँ वह पूरा शहर देखेगा। उसकी धमकियों से तंग आकर वह पुलिस से शिकायत की है। उधर पुलिस का कहना है कि समीर खान ने अपनी पहचान भी सोशल मीडिया पर छिपा रखी है। वह समीर के नाम से सोशल मीडिया एकाउंट ऑपरेट करता है। जबकि पडताल में उसका असली नाम शाकिर खान निवासी सिकंदर कंपू है।

Join Whatsapp 26