
Reliance Jio ग्राहकों को झटका, अब इन पैक में फ्री डेटा और कॉलिंग मिलना बंद







नई दिल्ली. Reliance Jio ने अपने टॉक टाइम प्लान के साथ ऑफर किए जाने वाले फ्री डेटा बेनिफिट को बंद कर दिया है। इसी तरह जियो के 4G डेटा वाउचर्स में अब वॉइस कॉलिंग का फायदा नहीं मिलेगा। 2020 की शुरुआत में जियो ने अपने टॉक टाइम प्लान के साथ 100GB तक फ्री डेटा वाउचर और 4G डेटा वाउचर्स के साथ नॉन-जियो नेटवर्क पर 1000 तक कॉलिंग मिनट्स देने का ऐलान किया था।
मुकेश अबानी के नेतृत्व वाली जियो अभी तक ऑफ-नेट कॉल पर 10 रुपये खर्च करने वाले यूजर्स को 1 जीबी डेटा ऑफर करती थी। यानी 1 हजार रुपये टॉक टाइम प्लान के साथ 100 जीबी फ्री डेटा दिया जाता था। अब जबकि कंपनी ने हर नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग फ्री कर दी है जो फ्री डेटा वाउचर को बंद करना भी जायज है।
2020 के आखिर में रिलायंस जियो ने ऐलान किया था कि इंडस्ट्री में जीरो IUC सिस्टम के लागू होने के बाद जियो ग्राहक हर नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉल कर पाएंगे। बता दें कि ऑफ-नेट कॉल के लिए जियो ने अपने टॉक टाइम प्लान के साथ 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज वसूलना शुरू किया था। इसके लिए इन प्लान में यूजर्स को अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता था।
जियो के पास 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1 हजार रुपये तक के टॉक टाइम प्लान हैं। इनमें 100 जीबी तक मुफ्त डेटा मिलता है। लेकिन अब ये प्लान सिर्फ फ्री टॉक टाइम के साथ आते हैं। 1000 रुपये वाले जियो टॉप-अप प्लान में अब 844.46 रुपये टॉक टाइम मिलता है।
4G डेटा वाउचर में नहीं मिलेगी अब कॉलिंग सुविधा
कंपनी ने 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 401 रुपये वाले जियो 4G डेटा वाउचर्स को भी रिवाइज कर दिया है। 11 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर में अभी तक नॉन-जियो नेटवर्क पर 75 मिनट जबकि 101 रुपये वाले पैक में 1 हजार मिनट्स मिलते थे। जियो ने वॉइस कॉलिंग के अलावा इन डेटा वाउचर्स में डबल डेटा बेनिफिट भी देना शुरू कर दिया था। पहले 11 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर 400MB डेटा बेनिफिट के साथ आता था लेकिन अब इसमें 800MB डेटा मिलता है। गौर करने वाली बात है कि जियो ने अपने 4G डेटा वाउचर्स के डेटा बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन नॉन-जियो कॉलिंग बेनिफिट को हटा दिया है। यानी अब इन 4G डेटा वाउचर्स के साथ किसी तरह के वॉइस कॉलिंग बेनिफिट नहीं मिलते हैं।

