Gold Silver

आपसी प्रेम और भाई चारे के साथ हम सब मिलकर आगे बढ़ सकते: सोनी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रविवार को नोखा में फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान कार्यक्रम पारख भवन में आयोजित किया गया। नोखा कस्बे ओर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए फ़ोटोग्राफऱ 25 साल बाद फोटोग्राफर एसोसिएशन के बेनर तले एक साथ एकत्रित हुए। इस अवसर पर सभी एक दूसरे से मिलकर अपने अनुभव साझा कर रहे थे। सम्मान समारोह में बीकानेर फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष रामप्रताप, कोषाध्यक्ष विजय बोरा और सचिव सुनील धीर मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर नोखा के वरिष्ठतम फोटोग्राफर और फ ोटोग्राफी के भीष्म पितामह मोहन लाल सोनी, घनश्याम जोशी, भंवरलाल सुरावत, दीनानाथ सोलंकी, देव पँवार, नन्दकिशोर शर्मा को शॉल, साफा ओर माल्यार्पण करके स्वागत किया गया साथ ही उन्हें उनकी फोटोग्राफी क्षेत्र में दी गई सेवाओं के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर मोहन लाल सोनी ने फोटोग्राफरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारे से हम अपने व्यवहार के बल पर आगे बढ़ सकते हैं आपस मे किसी प्रकार की द्वेष भावना नहीं रखें और जरूरत के समय एक दूसरे की मदद को तत्पर रहें जिसमें उनका विश्वास बना रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर घनश्याम जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके समय में फोटोग्राफी को एक कला के तौर पर जाना जाता था और आज फोटोग्राफी अपनी तकनीकी के बल पर विक सित हो गई है। भंवर लाल शर्मा ने कहा वर्तमान समय और कोरोना काल में फोटोग्राफी क्षेत्र के सैकड़ों युवा अपने व्यवसाय से वंचित रहे अब उनको एक जाजम पर आगे लाकर उनकी मदद करनी होगी तभी हमारे भाई निसंकोच आगे बढ़ सकेंगे। फोटोग्राफर सम्मान समारोह में श्यामसुंदर सोनी, रामलाल नागल, मनीराम बिश्नोई,महावीर शर्मा, गजानंद जोशी, कैलाश तिवारी, गोवर्धन सांखी, रामेश्वर नाई, सुनील कुमार माल, हनुमान सुथार,प्रह्लाद रांकावत सहित अनेक फोटोग्राफर शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में नोखा के दो दिवंगत फोटोग्राफर श्री किशन पवार, महेश शर्मा ओर अलसीराम सुथार की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

Join Whatsapp 26