
कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा,टीम फॉर नेशन फिर भी अपने मिशन पर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। तापमान लगभग 6 डिग्री ,सुबह 7.30बजे ,जब ज्यादातर लोग सर्दी के अपने बिस्तर में दुबके थे. ऐसे में शहर के प्रबुद्ध लोगो की एक टोली टीम ऑवर फॉर नेशन अपने साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के लिए , बीकानेर कोर्ट व कलक्ट्री परिसर स्थित पार्किंग को साफ़ करने में जुटे थे। ये लगातार इस पार्किंग की कायापलट में लगे है।इतनी सर्दी में टीम का जज्बा देखने लायक है। बड़ी संख्या में लोग प्रबुद्ध को इस प्रकार सामाजिक सरोकार जुटे हुए देखने आने लगे है। वे फेसबुक लाइव एवं अपने स्थानीय न्यूज़ चैनेल्स से अन्य को लोगो को प्रेरित कर रहे है। सीए सुधीश शर्मा के अनुसार 5 लोगो से टीम बनी थी,अब ये आंकड़ा 300 पर पार है। बीकानेर के बहुत लोग टीम से जुडऩा चाहते है . जल्दी ही बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता टीम में शिरकत करते दिखाई देंगे।


 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



