[t4b-ticker]

बीकानेर- सडक दुर्घटना में घायल व्‍यक्ति की मौत

बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र की आरडी837 में शनिवार सुबह हुई सडक दुर्घटना में घायल एक पूगल निवासी व्‍यक्ति की शनिवार दोपहर बाद बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। व्‍यक्ति के भतीजे पूगल में सीडीवाई हिन्‍दुपुरा निवासी 20 वर्षीय जसंवत सिंह राजपूत पुत्र मान सिंह ने शविार रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह पिकअप जीप आरजे-07-जीडी-2013 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसके चाचा को टक्‍कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल उसके चाचा को इलाज के लिये पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल मानवेन्‍द्र को सौंपी गई है।

Join Whatsapp