बीकानेर- छाया कोहरा बढ़ी सर्दी, मौसम विभाग ने जताई यह संभावना

बीकानेर- छाया कोहरा बढ़ी सर्दी, मौसम विभाग ने जताई यह संभावना

बीकानेर। जनवरी शुरू होने के साथ ही बीकानेर में सर्दी और कड़क हो गई है। रविवार की सुबह दस बजे तक पूरा शहर कोहरे में रहा तो दोपहर तक भी धूप खिलने की उम्मीद नहीं की जा रही है। खास बात यह है कि बीकानेर और माउंट आबू में अधिकतम तापमान एक जैसा है। ऐसे में बीकानेर और माउंट आबू का दिन एक जैसा है। बीकानेर में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है, शनिवार को दस था जो रविवार सुबह सात डिग्री सेल्सियस हो गया। अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस पर ही बना हुआ है। कल के बजाय रविवार को कोहरा अधिक हो गया है। माउंट आबू में भी रविवार को अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस ही रहा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्दी का व्यापक असर रहा। नोखा में तो कोहरा दस बजे तक भी नहीं छंटा। ऐसे में लोग घरों में ही दुबके रहे। रविवार होने के कारण सुबह सड़कें सूनी रही। वहीं पूगल, खाजूवाला, श्रीकोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर सहित सभी क्षेत्रों में सर्दी का व्यापक असर रहा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बीकानेर में कोहरा रहने की संभावना जताई है, वहीं छह जनवरी को घना कोहरा रहने की भविष्यवाणी जारी की है। संभाग के चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी कोहरा अगले कुछ दिनों तक रह सकता है। चूरू में जहां एक दिन पहले तक माइनस में न्यूनतम पारा था, वहां रविवार सुबह 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। क्षेत्र के लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है जबकि श्रीगंगानगर में न्यूनतम पारा 7.3 डिग्री और अधिकतम 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा। संभाग में सबसे ठंडा दिन श्रीगंगानगर का रहने वाला है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |