बीकानेर में बर्ड फ्लू? पांचू कस्बे में एक ही पेड़ से गिरे चार कौंवे

बीकानेर में बर्ड फ्लू? पांचू कस्बे में एक ही पेड़ से गिरे चार कौंवे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में कई जगह कौवों की रहस्यमयी मौतों के बीच बीकानेर के पांचू में भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिला है। यहां पांचू कस्बे में ब्राह्मणों के मोहल्लों में एक पेड़ से एक ही समय चार कौवों की मौत के बाद कस्बे में हडकंप मच गया है। बाद में एक कौवा गौशाला में भी मृत अवस्था में मिला। दरअसल, बर्ड फ्लू की आशंका के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।
कस्बे के शिक्षक कैलाश उपाध्याय ने बताया कि वो पेड़ के पास ही खड़े थे कि अचानक एक कौवा आकर जमीन पर गिरा। उसे गौर से देखा तो पता चला की मर चुका है। फिर एक के बाद एक कौवा जमीन पर गिरता गया। कुछ ही मिनटों की में चार कौवों के गिरने से लोगों में घबराहट पैदा हो गई। उपाध्याय ने बताया कि चारों थोड़ी थोड़ी दूरी पर गिरे थे। बाद में इन कौवों को एक जगह एकत्र कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने इन्हें हाथ तो नहीं लगाया लेकिन लकड़ी के सहयोग से दूर करने की कोशिश की। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।कुछ देर बाद ही गांव की गौशाला में भी एक कौवा मृत मिला है। ऐसे में कुल मृत कौवों की संख्या पांच हो गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |