
जेल में बंदियों के पास मिले मोबाइल






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीछवाल स्थित जेल में एक बंदी के पास मोबाइल मिलने से हडक़ंप मच गया। यूं तो इस प्रकार के मामले पहले भी सामने आए है, किंतु जेल में बंद बंदी के पास एक नहीं, बल्कि दो-दो मोबाइल मिलने से पुलिस सकते में है। इस आशय का मामला बीछवाल थाने में बंदी आलम पुत्र शब्बीर मतवान के खिलाफ दर्ज किया गया है। जिसके पास तलाशी के दौरान सैमसंग के दो मोबाइल मिले है। की पेड मोबाइल, एक इयर फोन के अलावा कुछ मात्रा में जर्दा मिलने से पुलिस में हडक़ंप मच गया।


