Gold Silver

कोरोना वैक्सीन का किया पूर्वाभ्यास, 20 बूथ और 25 टीमें बनाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना वेक्सीन अब शीघ्र ही बीकानेर को मिलने वाली है। प्रशासन ने वेक्सीन के स्टोरेज एवं टीकाकरण की पूरी तैयारियां कर ली है। वर्ष 2021 जिले के लिए शुभ साबित हो रहा है। वेक्सीन की तैयारी को परखने के लिए शनिवार को ड्राय रन का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़, पीबीएम कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. बीएल खजोटिया सहित अनेक चिकित्सक मौके पर मौजूद थे।
सुबह नौ बजे से ड्राय रन पीबीएम अधीक्षक डॉ. खजोटिया ने बताया कि कोविड-19 की वेक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को इसी संदर्भ में सुबह नौ बजे ड्राय रन का आयोजन किया गया। इसमें वेक्सीन लगाने से पूर्वाभ्यास किया जा रहा। वेक्सीन लगाने संबंधी हरेक प्रक्रिया का डेमो प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए 25 नर्सिंगकर्मी चयनित किए गए हैं, जिनके वेक्सीन लगनी है। डेमो जिरियाट्रिक में किया जा रहा है। यहां-यहां बनाए बूथ कोरोना वेक्सीनेशन के लिए पुराना एसपी मेडिकल कॉलेज में पांच, पांच नई बिल्डिंग, तीन नर्सिंग कॉलेज, दो पीएमआर, दो जिरियाट्रिक, जिला अस्पताल में दो, गंगाशहर में एक बूथ बनाए गए हैं। वेक्सीनेशन के लिए 25 टीमें बनाई गई है। 20 टीमें बूथ पर रहेगी और पांच टीमें रजिर्व में रहेगी। यह होगी टीमें वेक्सीनेशन टीम में एक टीम मेडिकल ऑफिसर, वेक्सीनेटर, हेल्पर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड होगा। सुपरविजन सीनियर चिकित्सक करेंगे। वेक्सीनेशन स्टोरेज जिरियाट्रिक में होगा। कोविड-19 की वेक्सीन को मेंटेन करने के लिए सात आईएलआर (आई लाइन रेफ्रीजेटर) उपलब्ध है। वहीं वेक्सीन बूथों पर ले जाने के लिए वेक्सीन केरियर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
एक इमरजेंसी टीम रहेगी पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. खजोटिया ने बताया कि वेक्सीन लगने के बाद रिएक्शन होने पर मरीजों को तुरंत उपचार मुहैया कराने के लिए सेंट्रल एक्युट एडवस रिएक्शन मैनेजमेंट टीम बनाई गई है। इस टीम में कार्डियोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, एनेस्थिस्टिक, चेस्ट फिजिशियन, मेडिसिन के चिकित्सक शामिल हैं। इनके साथ एक एम्बुलेंस रहेगी। यह टीम कंट्रोल रूम व हेल्प लाइन में बैठेंगे ताकि कहीं जरूरत पडऩे पर तत्काल पहुंच सके। साथ ही हर बूथ के कार्मिकों के पास वेक्सीन का रिएक्शन होने पर दवाइयां व इंजेक्शन उपलब्ध रहेंगे ताकि रिएक्शन मैनजमेंट टीम पहुंचे तब तक वह मरीजों का उपचार कर सके। रिएक्शन होने पर तबीयत बिगडऩे वाले मरीजों के लिए इमरजेंसी में पांच और पोस्ट कोविड आईसीयू में दो बैड आरक्षित किए गए हैं।

Join Whatsapp 26