
शांतिभंग के आरोप में दो भाईयों को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव धीरदेसर चोटियान में शुक्रवार रात्रि को जम कर हंगामा हुआ और मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े पर उतारू दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव में झगड़े की इत्तला मिलने पर एएसआई ईश्वरसिंह को मय बल मौके पर भेजा गया। जहां पर इसी गांव के निवासी पूर्णाराम चोटिया के पुत्र बलवीर और किशनलाल झगड़े पर उतारू थे। इस पर दोनो को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया है।


