
जमीन के एवज में लिये रुपये अब बैयनामा करवाने से किया मना






खुलासा न्यूज बीकानेर। जमीन का सौदा करने के लिए पहले पैसे देने के बाद भी जमीन का बैयनामा नही करवाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी प्रशन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी करणपुर ने जस्सुसर गेट निवासी राजेश कुमार पुत्र दुर्गादास राठी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना महेश्वरी सदन के पास की हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने आरोपी से जमीन सौदे के लिए बात की और सौदा तय हो गया। जिसके बाद इकरारनामा भी किया और डेढ़ लाख रूपए जमीन के सम्बंध में अग्रिम दिए। जिसके बाद कई मर्तबा जमीन का बैयनामा करवाने के लिए आरोपी को कहा। लेकिन आरोपी ने बैयनामा करवाने से मना कर दिया और तरह-तरह के बहाने बनाना लगा। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


