बीकानेर- नए साल के सेलिब्रेशन पर कही दिखी सख्ती तो कही हुए पार्टियों के आयोजन

बीकानेर- नए साल के सेलिब्रेशन पर कही दिखी सख्ती तो कही हुए पार्टियों के आयोजन

बीकानेर। नए साल के उत्सव पर सरकार ने भले ही रोक लगा दी हो लेकिन बीकानेर के कुछ क्षेत्रों में पार्टियों का आयोजन किया गया। इसके अलावा शहर में लोगों ने रात 12 बजे जमकर आतिशबाजी करके वर्ष 2020 को अलविदा कहा और साल 2021 का स्वागत किया। रात बारह बजने के साथ ही आतिशबाजी शुरू हो गई, जो आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक चलती रही।

कुछ क्षेत्रों में हुए कार्यक्रम
जहाँ एक और शहर में स्थित छोटे होटल रेस्ट्रोरेंट को पूर्णतः बंद रखा गया वही दूसरी और रायसर एरिया में खूब पार्टियों का दौर चला जिस और किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया गया। रात को आयोजित इन पार्टियों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहे थे। मज़े की बात यह है की रायसर में स्थित इन बड़े होटल रेसोर्ट में किसी भी तरह के चालान नहीं काटे गए। आखिर इन बड़े होटल और रेसोर्ट में किस की परमिशन से इन पार्टियों का आयोजन किया गया ?

कफ्र्यू की सख्ती नजर आई

बीकानेर में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक के कफ्र्यू का असर आमतौर पर नहीं रहता लेकिन 31 दिसम्बर के कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती रखी और सात बजे से ही शहर के रेस्टोरेंट्स बंद कराने का सिलसिला शुरू कर दिया। जिन रेस्टोरेंट्स पर आमतौर पर आयोजन होता है, वहां पुलिस ने पहले ही कार्यक्रम नहीं करने की हिदायत दे रखी थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |