Gold Silver

सरकार ने दिया सीएमएचओ को कोरोना जंग जीतने का इनाम

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक ओर तो केन्द्र और राज्य सरकार चिकित्सकों को कोरोना वोरिर्यस मानकर उन्हें आमजन को सम्मान देने की बात कही रही है वहीं दूसरी ओर बीकानेर में कोरोना की जंग जीतने वाली टीम के सिपाही सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा को इसकी सजा तबादले के रुप में भुगतनी पड़ी है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा ए आम है कि डॉ. मीणा को शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत की गई कार्यवाही का पुरस्कार मिला है। चर्चा इस बात की भी कि कल तक कोरोना को लेकर अच्छे काम करने की वाही-वाही करने वाले मंत्री की नाराजगी ही उनके तबादले का कारण बनी है। कुछ दिन पहले ही डॉ. मीणा ने एक स्थानीय नमकीन भण्डार पर कार्यवाही करने से स्थानीय मंत्री मीणा से खासे नाराज थे। इसके चलते ही मीणा को बीकानेर से चलता किया है।

Join Whatsapp 26