
साल का आंतिम दिन बीकानेरवासियों के लिए लाया सुखद खबर, शून्य पर हुआ कोरोना आंकड़ा







खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही बीकानेर में लोगों के मुंह से मास्क भी हटने लगे हैं, जो अच्छी बात नहीं है। बीकानेरवासियों के लिए यह अच्छी खबर है कि नौ महीने बाद जिले में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य पर पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 के अंतिम दिन आई कोरोना रिपोर्ट में 890 लोगों की जांच हुई थी, जिनमें कोई भी पॉजीटिव नहीं पाया गया। उधर सूत्रों के मुताबिक तीन युवाओं की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर से कोरोना विदा हो चुका है। बुधवार को जिन 890 लोगों ने अपनी जांच करवाई थी, जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से थे। इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं है। बीकानेर में पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा दहाई तक नहीं पहुंच पाया है। नौ महीने में सबसे कम तीन पॉजीटिव आये थे लेकिन गुरुवार को यह रिकार्ड भी टूट गया। कोरोना संक्रमितों के भर्ती मरीजों की संख्या सुपर स्पेशलिटी सेंटर में पहले ही शून्य हो चुकी थी। इसके बाद इस परिसर को अब कोरोना मुक्त घोषित करते हुए इक्का दुक्का भर्ती रोगियों को मेटरनिटी सेंटर पर भेज दिया गया है।
तीन पॉजीटिव पहले आये
इससे पहले छत्तरगढ़ में एक 25 साल की महिला और कांता खतूरिया कॉलोनी के 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा 32 वर्षीय एक युवक चौतीना कुआ क्षेत्र से पॉजीटिव है। इनकी जांच पहले की गई थी, जिनका जिक्र गुरुवार की रिपोर्ट में है, हालांकि सीएमएचओ ने इनका जिक्र नहीं किया है। एक दर्जन लोगों की जांच रिपोर्ट प्रोसेस में बताई गई है।


