
बीकानेर- इस ऐप पर मिलेगा हर जरुरत का सामान, ऐसे करे डाउनलोड







बीकानेर का अपना ऐप अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए FoodWill (फूडविल) ऐप, जहां आपको मिलेंगे हर तरह फल व सब्जियां, किराना, व अन्य सभी घरेलू जरूरत का सारा सामान भी एक ही जगह पर, उपयुक्त दामों पर, इसके अलावा आप वॉट्सएप नंबर 7387703838 पर आप अपने सामान कि लिस्ट भी भेज सकते है,अन्यथा फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज foodwill bikaner के माध्यम से भी आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते है, व 24 घंटे से भी कम समय में सेलेक्टिव टाइम स्लॉट पर ऑर्डर देने की सुविधा भी उपलब्ध है ,इसके अलावा बीकानेर शहर के हर एक कोने में फ़्री होम डिलीवरी उपलब्ध हो, तथा बाज़ार के भाव से हो यह भी सुनिश्चित किया गया है, व इसके अलावा ग्राहक को हर महीने ऑफर के साथ शॉपिंग करने के अलग अलग विकल्प भी दिए जाएंगे,संपर्क करने पर, व कोरोना वॉरियर्स के लिए भी कई अन्य विकल्प भी उपलब्ध करवाई जाएंगे, जिसमें उनके कार्य स्थल पर डिलीवरी करना, व। फ्री डिलीवरी जैसे विकल्प उपलब्ध है, जिसके लिए उन्हें FoodWill द्वारा जारी किए गए वॉट्सएप नंबर 7387703838 पर संपर्क करना ज़रूरी है*व अन्य किसी सहायता के लिए इन्हीं नंबर 7387703838 ग्राहक भी बेजिझक संपर्क करके ऐप से जुड़ी जानकारी मांग सकते है।
ऐप लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=binplus.foodiswill


