
बीकानेर में कोरोना से वृद्ध की मौत, आज आये आठ पॉजीटिव, बढ़ सकती है संख्या






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में लगातार कम होते कोरोना रोगियों के बीच एक व्यक्ति की मौत ने फिर से लोगों को सहमने के लिए मजबूर कर दिया है। मंगलवार रात आई रिपोर्ट में एक मुरलीधर व्यास कॉलोनी में जिस व्यक्ति को कोरोना संक्रमित बताया गया था, उनकी मृत्यु पीबीएम अस्पताल में मंगलवार सुबह ही हो चुकी थी। मृत्यु के बाद आई इस रिपोर्ट के बाद परिजन भी सकते में है। उधर, बुधवार सुबह की रिपोर्ट में आठ नए पॉजीटिव आए हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की जांच प्रक्रिया अभी चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 74 वर्षीय वृद्ध की मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस पर उनकी कोरोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट शाम को आई, जिसमें पॉजीटिव बताया गया। उनके अंतिम संस्कार में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में ही मंगलवार को एक महिला भी पॉजीटिव आई थी। यह क्षेत्र पहले कोरोना का हॉट स्पॉट रह चुका है, ऐसे में फिर से रोगी आने के संकेत चिंताजनक है।
बुधवार को आई रिपोर्ट में भी शहरी क्षेत्र से अच्छी खबर नहीं है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास ही लालीबाई बगीची क्षेत्र में एक पॉजीटिव है। इसके अलावा सैन्य क्षेत्र से भी पॉजीटिव रोगी आ रहे हैं। बीएसएफ और मिल्ट्री हॉस्पीटल से दो कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इससे पहले भी मिलट्री क्षेत्र में पॉजीटिव रोगी आते रहे हैं। कोरोना ने नोखा का पीछा अभी नहीं छोड़ा है। तहसील के किसनासर गांव के के दो लोग पॉजीटिव आये हैं, जबकि अरजनसर वार्ड संख्या दो से भी एक पॉजीटिव है।


