दो लाख का भुगतान करना था, इंस्पेक्टर ने रिश्वत में ही मांग लिए पचास हजार

दो लाख का भुगतान करना था, इंस्पेक्टर ने रिश्वत में ही मांग लिए पचास हजार

जयपुर। दो लाख रुपए का भुगतान वह भी खुद का पैसा… उसे लेने के लिए सरकारी कार्मिकों ने पचास हजार रुपए यानि पच्चीस फीसदी रिश्वत मांग ली। परिवादी पक्ष ने कई बार मिन्नतें की और कम रुपए रिश्वत में लेने की बातें कहीं। लेकिन सरकारी कार्मिकों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उसके बाद पीडित एसीबी पहुंचा और इस बारे में बताया। अब बारी परिवादी की थी। परिवादी की मदद से एसीबी ने दोनो कार्मिकों को पचास हजार रुपए लेते हुए ट्रेप कर लिया। ट्रेप की यह कार्रवाई भरतपुर मे की गई है। दोनो कार्मिकों में से एक तो संविदा पर लगा हुआ है।

सरसों खरीद के ट्रांसपोर्टशन और हैंडलिंग का बकाया था रुपया
भरतपुर स्थित वैर क्रय विक्रय सहकारी समिति का यह पूरा मामला है। साल 2018—19 में भरतपुर निवासी विशाल अग्रवाल और वीरेन्द शर्मा ने सहकारी समिति के नियमानुसार समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का ट्रांसपोर्टशन और हैंडलिंग का काम किया था।

इस दौरान करीब पैंसठ लाख रुपए का भुगतान किया था। यह भुगतान समिति ने पूरा नहीं किया। कुछ हिस्सा ही इसका दिया गया था और उसके बाद कई बार रिश्वत देने और समिति कि अधिकारियों के कहने पर दिया गया। इस कुल रुपए में से अभी भी कुछ बाकि चल रहा था। इस अमाउंट में से दो लाख रुपए लेने के लिए विशाल और वीरेन्द्र कई दिनों से समिति में चक्कर काट रहे थे। समिति में संविदा पर लगे अकाउंटेंट हरदयाल धाकड़ ने दोनो परिवादियों को मिलने के लिए इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार के पास भेज दिया।

रविन्द्र ने बताया कि दो लाख रुपए पास हो जाएंगे लेकिन कमीशन लगेगा। कमीशन के तौर पर पचास हजार रुपए मांगे गए। कई दिनों तक दोनो परिवादी कमीशन कम कराने को लेकर चक्कर लगाते रहे लेकिन इंस्पेक्टर और अकाउंटेंट ने दोनो की नहीं सुनी। आखिर वे एसीबी तक पहुंचे। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराकर मंगलवार देर शाम दोनो को ट्रेप कर लिया। आरोपियों के घरों की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |