नए साल से पहले गोठों का दौर, होटलों में नहीं होगा सेलिब्रेशन

नए साल से पहले गोठों का दौर, होटलों में नहीं होगा सेलिब्रेशन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। हर शहर की तरह बीकानेर में भी 31 दिसम्बर की रात हमेशा गुलजार रहती है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। आतिशबाजी और पार्टी पर रोक लगने के साथ ही होटल संचालकों पर भी कड़ी निगाह रहेगी। दरअसल, बीकानेर में होटल संचालक 31 दिसम्बर को अवसर के रूप में लेते हैं और अपने स्तर पर पार्टी का आयोजन करके हजारों रुपए के टिकट बेचते हैं। पहले से ग्राहकों का अकाल झेल रहे होटल संचालकों के लिए यह अवसर भी बेकार ही जाता नजर आ रहा है। आठ बजे बाद पाबंदी होने के कारण किसी भी होटल में आयोजन नहीं होगा। बीकानेर शहर से बाहर स्थित होटलों में कुछ आयोजन हो सकते हैं।
शहरी परिधि से बाहर कई बड़े होटल हैं, जहां 31 दिसम्बर को आयोजन तो होंगे लेकिन वहां ठहरे हुए गेस्ट्स के लिए ही पार्टी होगी। गजनेर पैलेस के मैनेजर बताते हैं कि डीजे का उपयोग नहीं होगा, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होटल में ठहरे हुए गेस्ट के लिए होगा। वहीं बीकनेर के लालगढ़ पैलेस में किसी तरह का आयोजन नहीं होगा।
यहां के मैनेजर ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया जायेगा। ना बाहरी के लिए और ना होटल में ठहरे गेस्ट्स के लिए। बीकानेर होटल यूनियन के पदाधिकारी रवि पुरोहित का कहना है कि कोरोना लगभग खत्म हो चुका है, ऐसे में होटलों में अब आयोजन की स्वीकृति दी जानी चाहिए। ये स्वीकृति कोरोना गाइडलाइन्स के साथ दी जा सकती है। बीकानेर की अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुनीता चौधरी का कहना है कि किसी भी होटल में आयोजन हुआ तो उसके खिलाफ हाथों हाथ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
दूसरी तरफ बीकानेरवासी नये साल के आयोजन से चूकने वाले भी नहीं है। बड़ी संख्या में लोगों की गोठ (मित्रों की पार्टी) का आयोजन पिछले कई दिनों से चल रहा है। शहर से बाहर रेतीले धोरों और पर्यटन स्थलों के आसपास भोजन का आयोजन दिसम्बर के अंतिम दिनों में होता रहा है। इस बार इनकी संख्या कम है लेकिन शून्य नहीं है। मल मास होने के कारण भी बड़ी संख्या में लोगों की गोठ का आयोजन हो रहा है, जिसमें पकोडों के साथ बाजरी की रोटी व गुड़ के साथ भोजन परोसा जा रहा है।
दिन में दिखते हैं पर्यटक
बीकानेर में नये साल में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। इन दिनों पर्यटकों की संख्या बहुत कम है क्योंकि विदेशी सैलानी इस बार नहीं आ पा रहे। जो पर्यटक आ रहे हैं, वो रायसर व आसपास के गांवों में धोरों पर नजर आते हैं। यह पर्यटक देशी हैं। पर्यटन विशेषज्ञ विनोद भोजक ने बताया कि बीकानेर सहित राज्यभर में विदेशी पर्यटकों का अभाव है। केंद्र सरकार ने टूरिस्ट व मेडिकल वीजा पर रोक लगा रखी है, ऐसे में सिर्फ बिजनस वीजा पर आने वाले ही कुछ विदेशी पर्यटक नजर आते हैं। अधिकांश जगह देशी पर्यटक है। जिनके लिए होटल में ही छोटे आयोजन है,जिसमें बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |