Gold Silver

पेपर आउट होने के बाद ये परीक्षा हुई निरस्त

जयपुर। प्रदेश के विभिन्न शहरों में 6 दिसंबर को हुई जेईएन भर्ती परीक्षा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निरस्त कर दिया। बोर्ड अब इस परीक्षा को नए सिरे से करवाएगा। बोर्ड ने पेपर लीक होने के मामले में इस परीक्षा को रद्द किया है। अब आगे परीक्षा कब होगी, इसके लिए बोर्ड अलग से डेट और शेड्यूल जारी करेगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. बी.एल. जाटावत ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
31 हजार से ज्यादा ने दी थी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक बोर्ड की ओर से 533 जेईएन पदों पर भर्ती के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में 6 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में कुल 31,752 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद से ये विवाद उठने लगा था कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसको लेकर कुछ छात्र संगठन ्रक्चङ्कक्क ने बोर्ड कार्यालय और विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसको लेकर रैली निकाली थी और परीक्षा रद्द करने की बात कही थी।
पहले पेपर लीक होने से किया था इंकार
पेपर लीक होने का विवाद उठने के बाद बोर्ड अध्यक्ष ने 12 दिसंबर को एक बयान जारी करते हुए कहा था कि इस बात के अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत बोर्ड के सामने नहीं आये हैं, जिनसे यह साबित हो कि पेपर परीक्षा के आयोजन से पहले आउट हुआ है। उन्होने कहा था कि जिन स्क्रीन शॉट के बारे में बात की जा रही है उनमें समय में मनिप्यूलेशन किया हुआ या उसमें छेडख़ानी होना दिख रहा है। हालांकि उन्होने ये भी कहा था कि अगर आगे इस मामले में कोई पुख्ता प्रमाण सामने आएगा तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp 26