पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगवानी

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगवानी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। टीम देवीसिंह भाटी केंप के डूंगर सिंह तेहनदेसर ने बताया कि कल सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगी, इस दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत एवं अगवानी करेंगें। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सड़क मार्ग से रायसिंह नगर सांसद निहालचंद मेघवाल के यहां मातृ शोक पर संवेदना प्रकट करने जाएगी।

गौरतलब है कि गत दिनों वसुंधरा राजे संघ कार्यकर्ता दुर्गादास के यहां बैठने आयी थी और सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई तो भाटी जी के विषय में पूछा था पर भाटी उस वक़्त बज्जू थाना के घेराव में व्यस्त थे तो मुलाकात नहीं हो पाई।  भाटी एवं वसुंधरा राजे की सियासी नजदीकियां जगजाहिर है जिसको लेकर भाटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कल गरमजोशी से पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत, अगवानी करेंगे।

Join Whatsapp 26