
बीकानेर में कोरोना के चार पॉजीटिव,एमडीवी से फिर दो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार सुबह चार का इजाफा हुआ। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को करीब 1025 सेम्पल कोविड टेस्ट के लिए दिए गए थे, जिसमें चार पॉजीटिव मिले हैं। इनमें दो मुरलीधर व्यास कॉलोनी के मरीज है। इनमें एक 72 वर्षीय पुरूष है। वहीं दूसरी 58 वर्षीय महिला है। एक सोवा गांव का संक्रमित है। चौथा संक्रमित नोखा का है।मुरलीधर व्यास नगर में पिछले कई दिनों से एक्टिव केस शून्य थे लेकिन मंगलवार सुबह फिर एक पॉजीटिव केस आया है। दरअसल, इसी कॉलोनी को चिकित्सा विभाग ने हॉटस्पॉट मान लिया था। मुरलीधर डिस्पेंसरी में सोमवार को पांच लोगों ने अपनी जांच करवाई थी,जिसमें चार नेगेटिव रहे। वहीं जयनारायण व्यास कॉलोनी में अब कोरोनेा संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है। यह दूसरी हॉट स्पॉट कॉलोनी थी, जहां हर रोज पंद्रह बीस रोगी आ रहे थे।
बढ़ सकती है संख्या
मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में बीस लोगों की जांच अभी प्रक्रिया में है। ऐसे में शाम तक इक्का दुक्का नए संक्रमित भी सामने आ सकते हैं। कोरोना रोगियों की संख्या में अब ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने से अस्पतालों ने भी राहत की सांस ली है।


