
न्यू ईयर पर गली मौहल्लों में होने वाली पार्टियों पर भी रोक





जयपुर। कोरोना के चलते इस बार 31 दिसम्बर की रात 8 से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहने से राजधानी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन घर से बाहर नहीं मनाया जा सकेगा। रात 8 बजे से पहले पब, रेस्टोरेंट, बार बंद हो जाएंगे। इसके अलावा होटल्स में भी न्यू ईयर पार्टी आयोजन पर पूरी तरह रोक रहेगी।
यहां तक की फार्म हाउस, गली-मोहल्लों, कॉलोनी, सामुदायिक केन्द्रों पर भी जश्न नहीं मनाया जा सकेगा। कफ्र्यू के चलते सड़कों पर भी दूध वितरण कार्यक्रम भी नहीं होंगे। सिर्फ घर में रहकर परिजनों के साथ ही नए साल का स्वागत करना होगा। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने रविवार को सख्ती दिखाते हुए सख्त कार्रवाई की।
कफ्र्यू गाइड की पालना करेगा आबकारी विभाग
इधर, आबकारी विभाग भी कफ्र्यू गाइडलाइन की पालना करते हुए न्यू ईयर पार्टियों में शराब परोसने के लिए दिए जाने वाले अकेजनली यानि अस्थाई लाइसेंस जारी नहीं करेगा। शराब दुकान, पब और बार रात आठ बजे तक बंद करने के लिए पाबंद किया जाएगा गौरतलब है कि हर साल न्यू ईयर पर शहर में 250 से 300 अकेजनली लाइसेंस जारी होते थे। इनमें से करीब 12 से 15 करोड़ का रेवेन्यू लाइसेंस फीस और शराब बिक्री से आबकारी को मिलता था, लेकिन इस बार रोक रहने से रेवेन्यू नुकसान भी होगा।
बिना अनुमति क्लब में 150 बच्चों की पार्टी, मैनेजर गिरफ्तार
अशोक नगर इलाके में सी-स्कीम स्थित एक क्लब में बिना अनुमति 150 बच्चों को बैठाकर पार्टी की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अशोक नगर थाना पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करके क्लब प्ले बॉय के मैनेजर पद्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
अशोक नगर एसीपी सोहेल राजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोधपुर के पावटा का रहने वाला है। आरोपी ने रविवार को सेंट जैवियर्स के करीब 150 बच्चों की पार्टी कर ली। महामारी अधिनियम के तहत पिछले 24 घंटे में पुलिस ने 500 से ज्यादा कार्रवाई करके 81 हजार रुपए वसूल कर लिए। रात्रि कफ्र्यू की अवहेलना करने पर पिछले 24 घंटे में 525 कार्रवाई करके 3.51 लाख रुपए वसूल कर लिए।
सेल लगाई, भीड़ बुलाई संचालक और होटल प्रबंधन पर मुकदमा
जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित होटल मैरियट में बिना परमिशन कपड़ों की सेल लगाकर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मौके पर पहुंची पुलिस को होटल के हॉल में सेल की वजह से लोगों की भीड़ मिली। कई लोगों बिना मास्क भी थे। पुलिस ने सेल बंद करवा दी। सेल नागपुर, महाराष्ट्र निवासी शरीक इसरार कुरैशी ने लगाई थी। मालवीयनगर एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक, राजस्थान महामारी अध्यादेश और आपदा प्रबंधन सहित अन्य धाराओं में सेल संचालक और होटल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। होटल मैरियट के मैनेजर राहुल के अनुसार सेल लगनी थी, लेकिन ऑर्गेनाइजर ने परमिशन नहीं दिखाई। हमने ही सेल रद्द की। हम गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं।


