फाइनेंसर के घर बाइक सवार दाे युवकों ने आठ फायर किए, लाॅरेंस गैंग पर संदेह

फाइनेंसर के घर बाइक सवार दाे युवकों ने आठ फायर किए, लाॅरेंस गैंग पर संदेह

श्रीगंगानगर। रायसिंहनगर के एक फाइनेंसर के घर पर बाइक सवार दो युवकों ने रविवार काे फायरिंग की। इस घटना के पीछे लाॅरेंस ग्रुप का हाथ हाेने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस और पीड़ित ने इस बात से इनकार किया है।रविवार शाम को हुई वारदात के बाद माेहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के 8 खाेल बरामद किए हैं। रात तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। हमलावराें की तलाश में नाकेबंदी भी करवाई गई। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 4:30 बजे वार्ड नंबर 19 के लाला उर्फ राजेश कुमार चौहान पुत्र बाबूलाल चाैहान के घर पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की। हालांकि इस बारे में रात तक मामला दर्ज नहीं हो पाया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करने काे परिवाद दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। राजेश कुमार का कहना है कि वारदात के समय वह और उसके परिजन घर पर ही थे।

गाेलियां बाहरी दीवार व एक खिड़की पर लगी। अच्छी बात यह रही कि इसमें काेई जनहानि नहीं हुई। डीएसपी ताराराम बैरवा व थानाप्रभारी ने भी माैके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। परिजनाें का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। चुनावी रंजिश के कारण यह हमला करवाया हाे सकता है। हमलावर हेलमेट पहने हुए थे। हमले के बाद उस नंबर से वाट्सएप काॅल अाई जिससे एलडी मित्तल से मांगे थे एक कराेड़ रुपए
इधर सूत्राें के अनुसार पीड़ित के पास हमले के करीब 10 मिनट बाद वाट्सअप काॅल आई थी। यह वही नंबर है जाे श्रीगंगानगर के व्यापारी एलडी मित्तल और उनके दामाद शुभम गुप्ता काे फिराैती की एक कराेड़ रुपए रकम मांगते हुए इस्तेमाल किया गया था। व्यापारी एलडी मित्तल के दामाद शुभम पर 8 नवंबर काे बैंक काॅलाेनी में भी 6 राउंड फायरिंग हुई थी।

सूत्राें ने बताया कि पीड़ित काे उसी नंबर से वाट्सअप काॅल की गई है। आशंका है कि फाइनेंसर राजेशकुमार चाैहान पर उनके किसी स्थानीय जानकार ने लाॅरेंस से संपर्क करवाकर हमला करवाया हाेगा। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस संबंध में डीएसपी ताराराम बैरवा और पीड़ित ने हमले के पीछे लाॅरेंस गिराेह का हाथ हाेने से इनकार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |