Gold Silver

सावधान! बीकानेर में हसीनाओं ने बिछा रखा है जाल, पुलिस नाकाम, ऐसे होती है लाखों रूपयों क डील

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में शातिर हसीनाओं ने लंबे समय से हनी ट्रैप का जाल बिछा रखा है। सोशल मीडिया पर ऑनलाईन रहने वाली यह हसीनाएं धनाढ्य परिवार के लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रूपए वसूलती है और वसूली के इनके साथ बदमाशों की गैंग भी शामिल है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले करीब तीन साल से सक्रिय इन बदला हुआ नाम स्वाति, नैना, ईशू, नेहा, सुनिता संगीनी सरनेम वाली इन शातिर हसिनाओं के बारे में पुख्ता जानकारी होने के बाद भी पुलिस इन पर कानूनी शिकंजा कसने में नाकाम बनी हुई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना जाल फैलाए रखने वाली यह हसीनाएं पहले ऑनलाईन दोस्ती कर मेल मुलाकात का सिलसिला शुरू करती है। फिर हमबिस्तरी कर रूपए के लिए दबाव बनाना शुरू कर देी है। मना करने पर दुष्कर्म और देहशोषण का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा देने की धमकी देती है। इस तहर केस बीते सालभर के अंतराल में जिला पुलिस के कई थानों में दर्ज हो चुके है। यह भी सामने आया कि मालदारों को हुस्न के जाल में फंसाने में माहिर यह हसीनाएं प्रतिष्ठित परिवार के लोगों को अपना शिकार बनाती है। हालांकि सालभर पहले तक शहर में गिनी चुनी ही शातिर हसीनाएं थी जिनके नाम हनी ट्रेप की घटनाओं में सामने आए थे, लेकिन अब इनकी फेहरिश्त बढ़ गई है। इन हसीनाओं से जुड़े मामलों की पड़ताल में सामने आया कि इनके जाल में फंसे ज्यादा पीडि़त पुलिस को शिकायत दर्ज करने से भी घबराते है, जबकि यह हसीनाएं पहले परिवाद पेश करती है फिर केस दर्ज करवाकर बाद में लाखों रूपए की डील हो जाने के बाद समझौता या राजीनामा कर लेी है। यह सारा खेल लाखों में होता है, इससे पुलिस भी अनजान है।

आप अगर अनजान महिला से बात कर रहे हो तो हो जाइए सावधान
जिले में एक नया गिरोह सक्रिय हुआ है जो लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर रहा है। इस गिरोह में बड़ी संख्या में महिलाएं हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने झांसे में लेकर दोस्ती कर रही हैं। इसके बाद मिलने के लिए अपने अड्डे पर बुलाती हैं, जहां उनके अन्य साथी लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं। अगर आप भी किसी अनजान महिला से फोन पर बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान महिला आपको अकेले में मिलने के लिए बुला रही है तो सावधान हो जाइए। ऑनलाइन एप के जरिए गिरोह लोगों को फंसा रहा है ।

दुष्कर्म के मामले में फंसाने की देते हैं धमकी
महिलाएं युवकों को अपने अड्डे पर बुलाती हैं इसके बाद उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं मना करने पर वह लोगों को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते हैं इस दौरान गिरोह में शामिल बदमाश लोगों के एटीएम कार्ड छीन लेते हैं और उसका पिन पूछ कर रुपये निकाल लेते हैं। अगर कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड का पिन बताने से इंकार करता है तो ब्लैकमेल किया जाता है।

Join Whatsapp 26