
बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, घर में मारी रेड, 15 गिरफ्तार, बड़ी रकम जब्त






खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से लगभग 40150 रूपए की नकदी बरामद की है। यह कार्यवाही दशमेश नगर -2 स्थित एक घर में की गई। बताया जाता है कि एसआई संजू रानी के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही की गई।


