
फूटवियर संगठन की नई कार्यकारिणी घोषित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आज फूटवियर संगठन द्वारा बैठक आयोजित कर नई कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें हनुमान नाथ को सर्व सम्मति से अध्यक्ष,सीताराम निर्वाण को उपाध्यक्ष,मोहनलाल लालवाणी को मंत्री,सांवरमल डाबी को उपमंत्री,उमाशंकर लालवाणी व रामप्रताप महिया को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष गौरव वासवानी, व्यवस्थापक घनश्याम आलवानी को बनाया गया है। वहीं इस बैठक में सर्वसम्मति से हर महिन के अंतिम रविवार को फूटवियर के प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया है।


