Gold Silver

पीबीएम के सफाई ठेका आवंटन में कमेटी कर रही मनमानी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पीबीएम होस्पीटल की सफाई व्यवस्था के लिये ठेका आंवटन के लिये गठित कमेटी की संदिग्ध भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे है। पता चला है कि कमेटी के सदस्यों ने निर्वतमान में कार्य कर रही नई दिल्ली की आरमोर सिक्योरिटी प्राईवेट कंपनी के आवेदन को महज यह आक्षेप लगाकर निरस्त कर दिया है कि कंपनी का कार्य संतोषजनक नहीं है,जबकि कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण उपजे संकटकारी हालातों और पीबीएम में नकारा हो चुके सालों पुराने डे्रनेज सिस्टम के बावजूद कंपनी ने होस्पीटल की सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से संभाल रखी है। यही नहीं  पीबीएम होस्पीटल प्रबंधन बीते साल भर से यह दावा कर रहा है कि होस्पीटल की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ और बेहतर है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि बीते दिनों होस्पीटल के कई वार्डो में शौचालय जाम रहने से गंदगी के आलम को लेकर मीडिया खबरें में छपने के बाद प्रशासनिक स्तर पर निरीक्षण के लिये पहुंची एडीएम सिटी सुनिता चौधरी ने भी इस तथ्य का स्वीकार किया था कि होस्पीटल का ड्रेनेज सिस्टम सालों पुराना होने के कारण यह शौचालय में मुकम्मल सफाई नहीं रह पाती है,इसलिये डे्रनेज सिस्टम में सुधार की जरूरत है। वहीं एक तथ्य यह भी सामने आया है कि कोरोना प्रकोप के दौर में जब पीबीएम की कोविड होस्पीटल में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिये कोई भी फर्म आगे नहीं आई,तब निवर्तमान सफाई कार्य कर रही कंपनी ने जिम्मा संभाला और संक्रमण  जानलेवा हालातों के बावजूद कोविड़ होस्पीटल की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ रखी। जानकारी में रहे कि होस्पीटल में सफाई कार्य के लिये गत 5 दिसम्बर 20 को टैंडर प्रक्रिया के तहत आवेदन आंमत्रित किये गये और 24 दिसम्बर को टैण्डर बीड खोली गई थी।

Join Whatsapp 26