
लापरवाही से पिकअप चलाते हुए पालिक के कर्मचारी को मारी टक्कर, चालक के खिलाफ मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में 22 दिसम्बर को देर शाम अंधेरे में कार्रवाई करने गई पालिका कर्मियों में सड़क किनारे खड़े पालिकाकर्मी अजरूद्दीन को टक्कर मार कर जाने वाली पिकअप के खिलाफ घायल के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि उस्मान पुत्र शौकत अली निवासी वार्ड दो ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि अजरूद्दीन 22 की शाम को धनराज पाण्डिया के साथ नेशनल हाइवे 11 पर सड़क किनारे खड़े थे। एक पिकअप आर जे 07 जीसी 2510 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए अजरूद्दीन को टक्कर मार दी जिससे उसके सिर व पैर पर गंभीर चोटें आई। अजरूद्दीन बीकानेर पीबीएम में भर्ती है। उस्मान ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और मामले जांच हैडकांन्सेटेबल सुरेश को सौंपी गई है।


