
रोटेक्ट क्लब की प्रेरणा से कोरोना विजताओ दारा पीबीएम अस्पताल मे ३८ यूनिट प्लाज्मा का दान






खुलासा न्यूज बीकानेर। जब से पूरा विश्व मे कोरोना महामारी से जूझ रहा था उस समय रोटरी क्लब ने इसमे सहयोग करने के लिए अपनी आहुति देने का विचार किया । लाकडाऊन की अविध मे रोटेक्ट क्लब बीकानेर ने जरूतमंद परिवार को सूखी खाध्य सामग्री किट तथा दसहजार मास्क व सेनैटाईजर का वितरण किया गया जब संक्रमण अपने चरम पर था तथा.प्लाज्मा हेतु आमजन को परेशान होते देखा गया तो क्लब सदस्यों कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए प्लाज्मा की उपलब्धता करवाई जाये इसी कडी मे जिला प्रशासन के साथ मिशन जीवन रक्षा प्रकल्प प्रारंभ किया गया । बीकानेर मे लगभग दस हजार कोरोना विजताओ से व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से उन्हें प्लाज्मा दान हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया २०० से अधिक व्यक्ति दारा इसमे सहमित प्रदान की गई तथा ब्लड बैक मे आकर एंटबाडी की जांच करवाई गई।इन कोरोना विजताओ मे से ७६ व्यकि्तयो का जीवन बचाने का प्रयास रोटेक्ट बीकानेर दारा किया.गया। क्लब के अध्यक्ष गोरव मूधडा .सचिव प्रशानत कल्ला. संयोजक सीए योगी बागडी ने बताया कि पीबीएम ब्लड बैक के सभी कोरोना विजताओ कमवीर का अत्यधिक सहयोग रहा।अध्यक्ष मूधडा ने संवाददाता सम्मेलन ने बता कि आगामी दिनो मे अपना बीकाणा स्वच्छ बीकाणा के तहत शहर के विभिन्न चौराहो की साफ सफाई की जायेगी सरकारी दिशानिर्देश की अनुपालना करते हुए जल्दी रोटेक्ट प्रांतिय सम्मेलन बीकानेर मे आयोजित होगा। इस मौके पर राजेश चूरा. गोवर चौधरी


