
मोबाइल नंबर पूछने के बहाने डाला कार में,किया दुष्कर्म






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मोबाइल नंबर पूछने के बहाने जबरन कार में डालकर एक नाबालिगा से दुष्कर्म करने का मामला डूंगरगढ़ पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बालिका अपने घर के पास ही टहल रही थी और उसी वक्त आरोपी समीर पुत्र यूसुफ उसके घर के सामने अपनी कार लेकर आया और मोबाइल नंबर पूछने का बहाना बनाकर बालिका को जबरदस्ती अपने कार में डाल दिया। आरोपी कार को लॉक करने के बाद उसे बॉम्बे कॉलोनी के पास ले गया और कार में ही बालिका के साथ दुष्कर्म किया बाद में आरोपी उसे सरदारशहर रोड स्थित एक स्कूल के पास ले गया वहां अन्य कार में मौजूद एक और व्यक्ति के साथ मिलकर दोनों जनों ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा दोनों आरोपी बालिका को रात्रि को सरदारशहर रोड पर छोड़ गए पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने समीर और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच पुलिस उप अधीक्षक धर्माराम गिला करेंगे।


