नशीली गोलियों की खेप के साथ एक जने को पकड़ा

नशीली गोलियों की खेप के साथ एक जने को पकड़ा

बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत छत्तरगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक के पास भारी मात्रा में नशीली गोलियों की खेप पकड़ी है।
जानकारी के अनुसार थाने के एसएचओ सुरेन्द्र ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गश्त के दौरान ककराला सड़क पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ और उसकी कार की तलाशी ली, इस तलाशी में उसके पास नशीली दवा की 22 हजार 500 टेबलेट बरामद हुई है। आरोपी महावीर प्रसाद उर्फ बिटू पुत्र गणेशाराम जाति कुम्हार अनूपगढ़ के 15 एलएम का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएक्स के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि ये नशीली दवाई किसको सप्लाई करने लेकर आया था और कहां से लेकर आया है।

Join Whatsapp 26