लूट के मोबाइल औने-पौने दामों में बेचकर स्मैक का नशा करता था; 100 अधिक मोबाइल लूटे, पुलिस ने 33 बरामद किए

लूट के मोबाइल औने-पौने दामों में बेचकर स्मैक का नशा करता था; 100 अधिक मोबाइल लूटे, पुलिस ने 33 बरामद किए

कोटा। शहर पुलिस ने एक शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है जो नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता था। फिर लूट के मोबाइल को औने-पौने दामों में बेचकर नशा करता था। आरोपी जीतू उर्फ पवन कुमार ( 30 साल) नयापुरा, लाखेरी का निवासी है। पूछताछ में आरोपी से लूट के 33 मोबाइल बरामद किए हैं। इसके खिलाफ 10 से ज्यादा चोरी, लूट व नकबजनी जैसी संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।

सिटी एसपी विकास पाठक ने बताया कि शहर में हो रही मोबाइल चोरी की घटनाएं व अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। थानाधिकारी प्रवीण नायक (प्रशिक्षु आईपीएस) की अगुवाई में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गुरुवार को फरियादी मनमोहन मीणा ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट थाने में दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से लूट के 33 मोबाइल बरामद किए। पूछताछ में आरोपी जीतू ने बताया कि ज्यादातर मोबाइल लूट की वारदात भीड़भाड़ वाले इलाके में जैसे छावनी, कोटडी,गुमानपुरा, लाखेरी जिला बूंदी में लूट की वारदात को अंजाम देता था। अबतक 100 मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने कबूला की बताया कि स्मैक पीने की लत होने से मोबाइल लूटने की वारदात करता था। इन्हें औने-पौने दाम में बेचकर नशा करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से लूट के अन्य मोबाइल बरामदगी के बारे में पूछताछ में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |