अब सघन कोहरे में भी सहजता से चलेंगी ट्रेनें

अब सघन कोहरे में भी सहजता से चलेंगी ट्रेनें

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सर्दियों में घने कोहरे की वजह से टे्रनों के संचालन में काफी मुश्किलें होती हैं। कई बार इसकी वजह से ट्रेनों में हुए हादसों का शिकार यात्री हो जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के दौरान गाडी संचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा को देखते उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा विशेष प्रंबध किए गए है। रेलवे द्वारा सघन कोहरे वाले रेलखण्डों में चलने वाली समस्त रेल सेवाओं के लोको पायलेट दल को फोग सेफ्टी डिवाईस उपलब्ध कराए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह डिवाईस ऑन होने के बाद जीपीएस प्रणाली द्वारा उस खण्ड में स्थित सभी सिंगनलों की स्थिति के बारे में लोको पायलेट को पूर्व में ही अवगत कराता रहता है। जिससे लोको पायलेट अपनी गाडी की स्पीड की नियंत्रित कर संरक्षा सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही रेलवे की ओर से कोहरे वाले रेलवे स्टेशनों, समपार फाटकों एवं पूर्व चिन्हित जगहों पर डेटोनेटर की आपूर्ति तेजी से कर इसे सुव्यवस्थित किए जाने में रेलवे प्रशासन लग गया है।
ऐसे काम करता है डेटोनेटर
रेलवे अधिकारियों के अनुसार डेटोनेटर एक प्रकार का धातु का बना पटाखा होता है। इसे रेल पथ पर बांधा जाता है, जो रेल इंजन के दबाव से फटकर तेज आवाज करता है। लोको पायलेट को सिंगनल एवं अन्य संकेतको की दृश्यता ठीक प्रकार से दिखे। इसके लिए संकेतको पर पुन: पेटिंग एवं चमकीले साईन बोर्ड तथा संकेतको के पास गिट्टियों को चुने से रंगा गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे खण्ड में पेट्रोलिंग की आवृति को बढ़ाकर रेलपथ की निगरानी को बढाया गया है साथ ही पेट्रोलिंग करने वाले कार्मिक को रेडियम युक्त चमकीले वस्त्र दिये गये है, जिससे उनकी वैयक्तिक सुरक्षा एवं संरक्षा भी हो पाती है। इसकी आपूर्ति किए जाने के साथ ही रेलकर्मियों के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था कर प्रशिक्षित किए जाने का काम भी किया जा रहा है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि व्यवस्था की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेलवे की ओर से गठित टीम लगाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |