जियो 17 रुपये किलो गेहूं खरीद कर 50 रुपये किलो बेच रहा है? जानें क्या है सच्चाई

जियो 17 रुपये किलो गेहूं खरीद कर 50 रुपये किलो बेच रहा है? जानें क्या है सच्चाई

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे दावे किए जा रहे हैं जो फेक है.
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे दावे किए जा रहे हैं जो पूरी तरह झूठ है. जैसे एक यूजर ने जिओ लिखा एक आटे के पैकेट का फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फेसबुक पर लिखा कि यह कंपनी सस्ते दामों पर गेहूं खरीद कर 50 रुपये किलो आटा बेच रही है।
यही नहीं एक मंडी में जिओ लिखी बोरियों में कथित तौर पर कुछ भरा जा रहा है. दावा है कि खेतों से 17 रुपये किलो कंपनी ने गेहूं खरीदी और अब इसे 50 रुपये किलो बेचेगी। घनश्याम गोयल नाम के एक यूजर ने लिखा,आइये स्वागत करिये जिओ गेहूं का सीधे आपके खेतों से 17 रुपये किलो से प्तखऱीद कर 50 रुपये किलो में ! बस इसे समझ जाओ प्तकृषि_क़ानून समझ आ जाएगा! कृषि क़ानून इसी वजह से वापिस नहीं हो रहा है ! अब भक्तो ये मत कहना एडिटिंग हैं.. किसानों का दर्द समझो
दिलचस्प है कि फोटो में दिख रही बोरियों में मटर जैसा दिख रहा है जबकि दावा गेहूं को लेकर किया गया है। इस पोस्ट को कई यूजर्स ने शेयर किया है। इसी तरह की तस्वीर को एडिट करके अजय मलिक नाम के एक यूजर ने अपने फेसबुक टाइमलाइन पर वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने घनश्याम गोयल की तरह की दावा किया है. इसकी जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह दावा पूरी तरह फेक है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |