फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर उपलब्ध करवाते थे सैक्स वर्कर,अब आएं गिरफ्त में

फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर उपलब्ध करवाते थे सैक्स वर्कर,अब आएं गिरफ्त में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले में फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर भोले भाले एवं निर्दोष लोगों को ठगी से बचाने के लिए बङी कार्यवाही करते हुए फर्जी सोशल मीडिया अकांउटों के माध्यम से लङकियां व सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाने,नौकरी का झांसा देकर,झूठे प्रलोभन व प्रवंचना से ब्लेकमेलिंग तथा भयभीत कर युवाओं से रुपये एठने वाले गिरोह के 10 सदस्यों व सिम प्रोवाईडर को एण्ड्रोयड मोबाईल फोन व फर्जी सिमों के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस स्पेशल टीम को सफलता हाथ लगी है। इसमें एक बीकानेर सहित 9 गंगानगर के युवा शामिल है। वृत्ताधिकारी वृत सूरतगढ़ विद्याप्रकाश के सुपरविजन में डी.एस.टी. की टीम ने इनको गिरफ्तार कर इनसे फर्जी सिमें भी बरामद की है। प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि श्री गंगानगर व सूरतगढ में कुछ युवाओं द्वारा गिरोह बनाकर सोशल मीडिया की विभिन्न साईटों/एप्लिकेशन पर फर्जी अकांउट बनाकर सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाने,नौकरी दिलाने के नाम पर काफी बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है । इन साईबर ठगों द्वारा फर्जी सिम प्राप्त कर उन्हीं फर्जी सिमों से वाटसएप अकांउट सोशल मीडिया पर पब्लिश कर चैटिंग पर लोगों को सैक्स वर्कर उपलब्ध कराने का झांसा देकर फर्जी पेटीएम अकांउट में ठगी की रकम डलवाकर ऐश उङाई जा रही थी। फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया एप्स के फर्जी अकांउट पर अपना फर्जी वाटसएप नम्बर देकर चैटिंग करके धोखाधङी से ब्लैकमेल कर पेटीएम के माध्यम से रुपये डलवाकर ठगी करने की शिकायतें लम्बे समय से मिल रही थी। जिस संबंध में जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर द्वारा फर्जी फेसबुक अकांउट,वाटसएप नंबर व पेटीएम के बारे में गहनता से विश्लेषण करते हुए विभिन्न एंगल व स्त्रोतों से पङ़ताल की तो सामने आया कि गांव गोविन्दसर पुलिस थाना जैतसर (श्रीगंगानगर) में बेरोजगार युवकों की बङ़ी तादाद आसपास के कस्बों विजयनगर,जैतसर, सूरतगढ, श्रीगंगानगर में कमरे किराये पर लेकर इसी ठगी के काम में लगे हुए है। तथा ठगी के रुपयों से कस्बों में महंगे भूखण्ड, मकान व महंगे दो पहिया, चार पहिया वाहन खरीदकर ऐशो आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।

बङे स्तर पर चल रहे इस ठग गिरोह का भाण्डाफोङ करने के लिये जिला विशेष टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की गई व उन्हें तत्परता से फर्जी सिम व मोबाईलों में फर्जी नंबरो के वाटसएप अकांउट सहित काबू किया गया। जब्त किये गये मोबाईलों में उपलब्ध चैट, फर्जी सिम व फर्जी पेटीएम अकाऊँट से सोशल मीडिया के माध्यम से चैटिंग कर फर्जी पेटीएम एकाउटों में रूपये डलवाकर ठगी करना पाया गया है। ठगी के शिकार पीङित युवक लोकलाज के कारण इनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत नहीं करते इसी बात का फायदा उठाकर इन लोगों द्वारा ठगी की हजारों वारदातें कर ठगी के रूपयों से अवैध सम्पतियां अर्जित कर रखी है। उक्त मामले की गहनता से जांच की जा रही है जिसमें बङे स्तर पर चल रहे इस रैकेट के खुलासे की संभावना है।
इन आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 419,420,467,468,384/120 बी भा.द.स.का प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया जाने पर अभियोग पंजीबद्ध करवाया जाकर अनुसंधान जारी है।
इस टीम को मिली सफलता
इस कार्यवाही में जिला विशेष टीम प्रभारी संदीप कुमार उप निरीक्षक,पवन सहारण ए.एस.आई,सुनील कुमार एच.सी, लखन सिंह एच.सी,कृष्ण कुलङिया एच.सी,बलविन्द्रसिंह एच.सी,हवासिंह कानि,राजकुमार कानि,राजेन्द्र कुमार कानि,अजयप्रताप कानि,पवन लिम्बा कानि, संजय भार्गव साईबर सैल, दिनेश कुमार ड्राईवर,न्द्र प्रकाश कानि. साईबर एक्सपर्ट (विशेष भूमिका) के द्वारा लगातार सोशल साईटों पर निगरानी व डाटा का विश्लेषण करते हुए कङी मेहनत एवं लगन से अथक प्रयास कर साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
इनको लिया गिरफ्त में
1. सुनील कुमार पुत्र लाधुराम जाति नाथ उम्र 21 साल निवासी दुर्गा माता मन्दिर के पिछे वार्ड न0 8 सूरतगढ जिला श्रीगंगानगर
2. शुभराम पुत्र रामकुमार जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासी गोविन्दसर पुलिस थाना जैतसर हाल मकान न. 133 सदभावना नगर शिवालिका सेकिंड श्रीगंगानगर
3. दयाशंकर पुत्र हनुमान प्रसाद जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासी गोविन्दसर हाल नीलकण्ठ इन्कलेव नेतेवाला जिला श्रीगंगानगर
4. सुभाष पुत्र प्रेमाराम जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी वार्ड न0 4 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर
5. रमेशकुमार पुत्र लालचन्द जाति जाट उम्र 31 साल निवासी वार्ड न0 11 गोविन्दसर हाल वार्ड न0 11 सूरतगढ जिला श्रीगंगानगर
6. गोपीराम पुत्र बेगाराम जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी राजाणा तहसील सूरतगढ थाना राजियासर हाल उदासर फांटा के पास बीकानेर जिला बीकानेर
7. इन्द्रपाल पुत्र राम कुमार जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी गोविन्दसर हाल मकान न. 133 सदभावना नगर शिवालिका सेकेंड श्री गंगानगर
8. दीपाराम पुत्र मंगतुराम जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी वार्ड न0 3 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर
9. मोहित कुमार उर्फ मोनु पुत्र महेन्द्रपाल जाति अरोङा उम्र 31 साल निवासी मकान न. 57 वार्ड न. 9 तहसील रोङ विजयनगर जिला श्रीगंगानगर
10. संदीप बेनीवाल पुत्र जगदीश बेनीवाल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी वार्ड न0 3 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |