Gold Silver

महिला ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट,शव को नहर में फेंका

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक महिला ने अपने मामा के लड़के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर शव को नहर में फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक के पंजाब के फिरोजपुर निवासी मृतक के भाई महिन्द्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह ने आरोपी महिला सहित दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। फिलहाल शव की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर के बाबा रामलाल नगर निवासी परमजीत सिंह व आरोपी महिला मनजीत कौर उर्फ रानी जो कि पिछले पांच साल से आरडी 416 में रह रहे थे। लेकिन दो-तीन साल से परमजीत सिंह का पंजाब रहने लगा जिसका महिला के पास आना-जाना रहता था। पुलिस के अनुसार महिला भी पंजाब जिले की रहने वाली है जो कि प्रेम-प्रसंग के चलते मृतक परमजीत के साथ पांच साल पूर्व में यहां आई थी। 21 दिसंबर को परमजीत पंजाब से गाड़ी लेकर महिला से मिलने के लिये अपनी गाड़ी को बिरदावर हैड के पास छोड़कर आया था। जहां महिला ने अपने मामा के लड़के साथ मिलकर परमजीत की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के चक्कर में शव को कंबल में लपेटकर आईजीएनपी नहर में फेंक दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित मनजीत कौर उर्फ रानी व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26