Gold Silver

गोपाल व्यास की मौत के मामले में मोर्चरी के आगे लगाया धरना

बीकानेर। मारपीट में घायल हुए गोपाल व्यास की गुरुवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन व रिश्तेदारों ने पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना लगाकर शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों की मांग है कि गोपाल व्यास के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे तथा मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। भाजपा युवा नेता वेद व्यास ने बताया कि गोपाल के साथ मारपीट करने के लिए 20 से 25 लोग एकराय होकर आये थे, लेकिन पुलिस ने अभी मात्र 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया बिल्कुल की ठीक नहीं है। बता दें कि 20 दिसंबर की रात रत्ताणी व्यास चौक निवासी गोपाल पुत्र कमल किशोर व्यास पर जनता प्याऊ के पास हमला हुआ था। घटना के वक्त गोपाल के साथ दो अन्य युवक भी थे। एकराय होकर आये बदमाशों ने गोपाल के साथ बुरी तरह मारपीट की। जिसके बाद गोपाल को घायल अवस्था में पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां गुरुवार शाम को दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि इस वारदात में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मामले में धारा 302 जोड़ते हुए अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। इस मामले में कुछ युवकों ने नत्थूसर गेट के पास टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

Join Whatsapp 26